अयोध्या (ayodhya) के दो मासूम सगे भाई बड़े तो हो रहे हैं, लेकिन अपने पैरों पर चल नहीं सकते. इन्हें मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (muscular dystrophy) नाम की बीमारी ने शिकार बना लिया है.
इन बच्चों की खूबसूरती और मासूमियत लोगों को आकर्षित जरूर करती, लेकिन जब इनकी हकीकत जानते ही उनकी आंखों में आंसू भी ला देती है. दोनों ही बच्चों का इलाज हिंदुस्तान में नहीं है. इसका इलाज अमेरिका में है, लेकिन इस बीमारी को जो इंजेक्शन दूर कर सकता है उसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है. यानि दोनों मासूम सगे भाइयों के लिए 32 करोड़ रुपये की जरूरत है. बच्चों के माता-पिता ने पीएम मोदी और सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है.
12 वर्षीय प्रखर व 10 वर्षीय प्रज्वल चलने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन कदम जमीं पर नहीं टिकते. थक कर घुटनों के बल चलना अब इनकी मजबूरी बन गई है. मयाबाजार ब्लॉक के रौव्वा लोहंगपुर निवासी धर्मेंद्र पांडेय के दोनों पुत्रों को मांसपेशियों की गंभीर बीमारी मस्कुलर डिस्ट्रॉफी है. हजारों में से किसी एक को होने वाली यह बीमारी वंशानुगत है. बच्चों के उपचार के लिए पिता हर प्रयास कर थक हार चुके हैं. बच्चों का यह दर्द पिता के साथ मां साधना व बूढ़े बाबा रामबहाल के साथ परिवार के सभी सदस्यों के जीवन का हिस्सा बन चुका है. इस बीमारी से लड़ने के लिए परिवार के पास अब न तो पैसा बचा है और न ही ताकत. यही वजह है कि धर्मेंद्र अपने बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
धर्मेंद्र ने बताया कि सात साल पहले यह बीमारी बड़े पुत्र प्रखर को हुई और उसके बाद में छोटे पुत्र को भी इसी बीमारी ने जकड़ लिया. इलाज कराते कराते सारा पैसा खत्म हो चुका है. लखनऊ मेडिकल कॉलेज, एसजीपीजीआई, दिल्ली के एम्स, उदयपुर, राजस्थान, केरल सहित देश के नामी अस्पतालों की दौड़ लगाई, लेकिन कहीं रोशनी की किरण नहीं दिखी. दिल्ली में एम्स के चिकित्सक ने बताया कि अमेरिका में एक इंजेक्शन है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है. दोनों बच्चों को 32 करोड़ का इंजेक्शन लगेगा. डॉक्टर की यह बात सुनकर धर्मेंद्र के पैरों तले जमीन खिसक गई. अपने बच्चों के लिए वह पीएम मोदी व सीएम योगी से गुहार लगा रहा है. बच्चों की मदद के लिए पिता ने बैंक अकाउंट नंबर भी जारी किया, जिसमें लोगों से मदद की अपील की है.
जारी किया गया बैंक अकाउंट नंबर- A/c no. 20708100011141 Name- DharmendraIfsc- BARBOARVSTX
Exploring world