सरायकेला: उत्कलमणि आदर्श पाठागार के नाटक भवन में वर्तमान युग में शिक्षकों का महत्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के 10 विद्यालयों के कुल 34 छात्र- छात्राओं ने अपने विचार रखे. जिनमें से श्रेष्ठ 5 छात्र छात्राओं अनुराग रथ, रक्षा साहू, मृगांग सास्वत रथ, आंचल अग्रवाल एवं अंकिता पति का चयन किया गया. बताया गया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर उक्त पांचो प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ 3 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में स्थान रखने के लिए अपना अपना विचार रखकर प्रतिभा दिखाएंगे. जिसके बाद संस्था द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा. रविवार को हुए संगोष्ठी के निर्णायक मंडली में सेंट मेरिज बिस्टुपुर के वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुमना पाणी, सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश कवि एवं डॉक्टर अमलेश कुमार सिन्हा शामिल रहे. कार्यक्रम का संचालन रूपेश रथ एवं समापन पर धन्यवाद ज्ञापन रजत पटनायक द्वारा किया गया. इस अवसर पर पाठागार संस्था के भोला महंती, संस्था के उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक, महासचिव जलेश कबि, कला सचिव राज कुमार आचार्य, कोषाध्यक्ष प्रीतम आचार्य,सह सचिव पवन कबि, काशीनाथ कर, दीपक कर सहित अन्य सभी पदाधिकारी सदस्य, शिक्षक, अभिभावक, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
Exploring world