सरायकेला खरसावां जिले के इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर चार स्थित चंदू का मिनरल्स के गार्ड प्रमोद पंडित की पिटाई मामले का खुलासा होते ही कंपनी के मालिक संगम अग्रवाल भूमिगत हो गए हैं. उधर आदित्यपुर थाने का दबाव पड़ते ही कंपनी के जीएम द्वारा गार्ड को बेहतर इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां गार्ड पर अपना बयान बदलने का दबाव बनाने का खेल प्रबंधन और मालिक के तरफ से शुरू कर दिया गया है. आपको बता दें, कि बीती रात कंपनी की सुरक्षा में तैनात गार्ड प्रमोद पंडित की मालिक संगम अग्रवाल ने दूसरे प्लांट में ले जाकर बेरहमी से पिटाई कर डाली थी. जिसमें गार्ड बुरी तरह घायल हुए थे. जहां गार्ड के एजेंसी वालों ने गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी थी. इधर रविवार को मामला प्रकाश में आते ही मालिक संकेत अग्रवाल भूमिगत हो गए हैं. गार्ड को बेरहमी से पीटा गया था जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई है बताया जा रहा है कि गार्ड का बेटा और बेटी बीमार हैं, और दोनों का इलाज पूर्व से ही अस्पताल में चल रहा है. गार्ड की पिटाई क्यों की गई यह अभी तक प्रबंधन की ओर से नहीं बताया गया है. वहीं इस घटना को लेकर कर्मचारियों और सहकर्मी गार्डों में नाराजगी देखी जा रही है. बताया जा रहा है, कि कंपनी के मालिक संगम अग्रवाल द्वारा आए दिन अपने कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई की जाती है. साथ ही बात बात में बदसलूकी भी की जाती है .
Exploring world