सरायकेला- खरसावां जिला की सड़कें खूंखार हो चली है. आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के कारण लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. इधर रविवार को एक बार फिर से भीषण सड़क हादसा हुआ है.
जहां टाटा- कांड्रा सरायकेला मुख्य मार्ग पर गोपीडीह के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में मारुति कार और ऑटो आ गया. जिसमे मारुति के परखच्चे उड़ गए. जबकि ऑटो गहरे खेत में पलट गया. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई. जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं.
8 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. सभी घायलों को जमशेदपुर ले जाया गया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही सरायकेला और कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. वहीं ग्रामीणों में इसको लेकर आक्रोश देखा गया.
बताया जा रहा है कि ऑटो में 10 लोग सवार थे और मारुति में दो व्यक्ति सवार थे. ऑटो में सभी जमशेदपुर के मानगो के यात्री सवार थे. वहीं स्थानीय ग्रामीण भी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि दुर्घटना एलपीटी ट्रक से हुई थी जिसे कोलाबीरा स्थित आरकेएफएल के पास से पुलिस ने जप्त कर लिया है. हालांकि चालक मौके से भाग निकला है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वही मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो सका है.
Exploring world