हाजीपुर में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी का गला रेत दिया. सनकी पति ने थाने के अंदर पागलपन में वहशी वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद आनन- फानन में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूरी वारदात महुआ थाना की है. जहां 28 साल की शबनम सनकी पति के झगड़ो से तंग आकर अपने ससुराल में रह रही थी. आज सुबह पत्नी को अपने साथ ले जाने आरोपी पति सोनू अपने ससुराल रानीपोखर पहुंचा. शबनम के मायके वाले सुलह की नियत से ससुराल विदा करने से पहले शबनम और आरोपी सोनू को लेकर थाने पहुंचे थे, लेकिन थाने और पुलिसिया कारवाई होते देख आरोपी पति सोनू भड़क गया और थाने के सामने ही पत्नी का गला रेतने लगा.
परिवार वालो ने आनन- फानन में आरोपी को कब्जे में लिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को लॉकअप में बंद कर दिया. फिलहाल शबनम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने इस मामले में शबनम के बयान पर आरोपी पति सोनू के खिलाफ FIR दर्ज कर आरोपी पति को जेल भेज दिया है.
Exploring world