सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा रेलवे स्टेशन में स्थानीय लोगो की मांग पर रेल प्रशासन की ओर से एक बड़ी पहल शुरू की गयी है. इसके तहत कांड्रा जंक्शन पर एफओबी का निर्माण प्रारंभ किया गया है.
इस फुट ओवरब्रिज से गांव के दोनो हिस्सों को आपस में जोड़ने में बहुत सहूलियत होगी. जंक्शन पर बनने वाला यह एफओबी बड़ा फुट ओवर ब्रिज होगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस एफओबी से कांड्रा टिकट काउंटर से लाहकोठी होकर जानेवाली रास्ता से 35 गांव आपस में जुट जाएंगे.
कांड्रा वासियो के लिए यह बहुत बड़ा सौगात होगा और रेलवे लाइन पार करने की समस्या से उन्हें हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी. जानकारों ने बताया, कि इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों की देखरेख में नये फुटओवर ब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया गया है. आप को बता दे, कि कांड्रा वासियों की फुट ओवर ब्रिज का लंबे समय तक मांग थी फुट ओवर ब्रिज जो दो महीने में पूरी हो जायेगी कांड्रा स्टेशन में पहले से फुट ओवर ब्रिज बनी हुई थी पर फुट ओवर ब्रिज जो बना हुआ था वो कांड्रा लाईन नंबर 7 तक ही था. यानी ये ब्रिज 3 और 4 नंबर प्लेटफार्म पर ही थी. फुट ओवर ब्रिज 7 नंबर लाईन में रहने के कारण ग्रामीणों को 7 नंबर लाईन पार करने में दिक्कत होती थी. 7 नंबर लाईन में मालगाड़ी खड़ी रहने के कारण लोगो और स्कूल के छात्र छात्राओं को मालगाड़ी का खुलने की प्रतीक्षा करनी पड़ती थी, या फिर लोग ट्रैन के नीचे से भी पार हो जाय करते थे. पर अब इस दिक्कत से निजात मिलेगी. अब फुट ओवर ब्रिज कांड्रा स्टेशन टिकट काउंटर से सात नंबर लाइन पार लाहकोठी गांव तक फुट ओवर ब्रिज बन रही है. अब ग्रामीणों को सात नंबर प्लेटफार्म पर नहीं उतरना पड़ेगा. इसी परेशानी से निजात दिलाने के लिए रेल प्रशासन की ओर से एक और बड़े फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है. आज फुट ओवरब्रिज में गार्डलर बिछाने का काम शुरू किया गया है.