राजस्थान के बूंदी में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. शव की पहचान चापसर के रहने वाले राम सिंह के तौर पर की गई. प्रेमी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें लिखा है कि उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा दिया और शादी करने से इंकार कर दिया था. जिसकी वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ा. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच 6 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी की बात दोनों के घर तक भी पहुंच गई थी. लेकिन किसी कारण प्रेमिका ने शादी करने से मना कर दिया.
युवक प्रेमिका के धोखे को सहन नहीं कर सका मृतक के भाई लक्ष्मण सिंह का आरोप है कि उसके भाई का लंबे समय से एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हर महीने रिचार्ज के साथ 15 हजार रुपये भी दे चुका था. दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे और शादी भी करना चाहते थे. लेकिन अचानक प्रेमिका ने विवाह करने से मना कर दिया. इस सदमे को मेरा भाई सहन नहीं कर सका और उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए सदर थाने के एसआई बाबूलाल ने बताया कि एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी की. शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिससे पता चला है कि प्रेमिका ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की. पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच में जुट गई है.
Exploring world