सरायकेला प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पत्थर क्रशर संचालकों की मनमानी एवं अनियमितता के कारण स्थानीय आमजनों को हो रही परेशानियों को लेकर भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मुकुंद दास ने डीसी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने बताया सरायकेला प्रखंड के नदी पार क्षेत्र में अगल बगल 06 क्रशर चल रहे हैं लेकिन नियम के तहत सभी के द्वारा खनन विभाग से पट्टा नही लिया गया है. मजदूरों को मजदूरी का प्रलोभन देकर क्षेत्र के किसी भी डुंगरी या प्राकृतिक पूजा स्थलों के भी पत्थर ये तोड़वा रहे हैं. जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश है. इसी तरह क्रशर में ऊंची दीवार या क्रशर चलते समय पानी छिड़काव की व्यवस्था नही रहने के कारण हवा चलने से पत्थर के छोटे- छोटे कणों सहित धूल काफी दूर तक उड़ती है. ऐसी धूल अगल बगल के बस्तियों तक जा रही है साथ ही अगल बगल के खेतों की भी उपजाऊ क्षमता को बरबाद कर रही है. प्रखंड क्षेत्र में कुछ क्रशर संचालक पत्थर तोड़ने में डायनामाइट का भी उपयोग कर रहे हैं। क्रशर संचालको से वात करने पर वे झूठा केस करने का धमकी देते है। उन्होंने बताया कई क्रशर बगैर लीज के ही अवैध रुप से संचालित है जिनकी जांच कर कारवाई की जाए.
Exploring world