इस वक्त की एक बड़ी खबर बिहार के बक्सर से आ रही है. जहां बुधवार को लगभग 5 बजे धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर हाई स्कूल के मैदान में तकनीकी खराबी की वजह से भारतीय वायुसेना का चिनुक हेलिकॉप्टर को पायलट के सूझबुझ से इमरजेंसी लैंडिंग किया गया. इस हेलीकॉप्टर को अमेरिका ने 2015 में भारत को सुपुर्द किया था. जानकारी की पुष्टि एसडीओ केके उपाध्याय सदर ने करते हुए बताया, कि तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग किया गया है. इसको लेकर स्थानीय थाना को सूचना दी गई, उसके बाद वहां पुलिस बल भी मौजूद है.
बताते चलें कि ग्रामीणों ने जैसे ही हेलीकॉप्टर लैंडिंग करते देखा ग्रामीणों का भीड़ भी इकट्ठा होने लगा. लोग इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी करने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह खबर आग की तरह फैली. फिलहाल स्थानीय पुलिस बल वहां मौजूद है.
मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर के पंखे में तकनीकी खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा. पायलट के सूझबूझ के कारण बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया. जानकारी के अनुसार वायुसेना का विमान इलाहाबाद से बिहटा जा रहा था, इसी दौरान उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फिलहाल सेना के सभी जवान एवं अधिकारी सुरक्षित हैं. उन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा विद्यालय में ही ठहरने की व्यवस्था की गई है. जो आज दूसरे दिन सुबह तक सेना का हेलीकॉप्टर उसी विद्यालय के फील्ड में खड़ा है. वजन काफी होने की वजह से विमान का पहिया मिट्टी में धंस गया है. टेक्नीशियन आने के बाद उसे दुरुस्त कर वहां से ले जाने की प्रक्रिया की जाएगी. वहां थाने की पुलिस बल भी मौजूद है, क्योंकि वहां ग्रामीणों का काफी जमवाड़ा लगा हुआ है.
Exploring world