कोरोना संक्रमण में दिख रही कमी के बाद देश के कई राज्यों में स्कूल और दूसरे शिक्षण संस्थान दोबारा से खोले जा रहे हैं. इस बीच तेलंगाना में 1 सितंबर से सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और दूसरे शिक्षण संस्थान खुल जाएंगे. राज्य के सीएम के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) ने इस बात का एलान किया.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, “आज प्रगति भवन में मुख्यमंत्री केसीआर की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में एक सितंबर से आंगनबाड़ी समेत प्रदेश के सभी प्रकार के निजी और सार्वजनिक शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है.”
इसके साथ ही मानसून के चलते मौसमी बीमारियों के फैलने की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पंचायती राज मंत्री, अधिकारियों, चिकित्सा और नगर निगम विभाग के अधिकारियों के साथ एहतियाती उपायों की समीक्षा बैठक की. बयान में आगे कहा गया, “इस मानसून सीजन के खत्म होने तक चिकित्सा विभाग, पंचायती राज और नगर निगम के अधिकारी सतर्क रहेंगे और मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए कदम उठाएंगे.” सीएमओ ने साथ ही कहा, “सीएम ने कहा कि जरूरत के मुताबिक दवाएं और अन्य सामान मुहैया कराया जाए. सीएम ने लोगों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि उनके घरों में पानी जमा न हो और बच्चों और बुजुर्गों को संक्रमित होने से बचाने के लिए उचित सावधानी बरतें.”
तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस के 231 नए मरीजों की पुष्टि हुई और दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. राज्य में कुल मामले 6,54,989 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 3858 पहुंच गई है. एक सरकारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 6384 है। सबसे ज्यादा 66 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में आए हैं. इसके बाद करीमनगर जिले में 22 और रंगारेड्डी जिले में 19 मरीज मिले हैं. राज्य के 33 में से चार जिलों में संक्रमण का कोई मामला नहीं मिला है. बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को कुल 453 मरीज संक्रमण से उबर हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की तादाद 6,44,747 पहुंच गई है.