जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर चार की रहनेवाली पूजा कुमारी का शव उसके ससुराल में फंदे से झूलता पाया गया. ससुराल वालों ने इसकी जानकारी पूजा के मायके वालों को दी. जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा. परिजनों ने ससुराल वालों पर पूजा की हत्या का आरोप लगाया है. बताया जाता है, कि पूजा की शादी 4 साल पूर्व गोलमुरी थाना अंतर्गत टुइलाडंगरी में हुई थी पूजा को एक 3 साल की बेटी भी है. कल यानी रक्षाबंधन के दिन पूजा का पति उसे मायके छोड़ गया था. जहां अपने भाई को राखी बांधने के बाद पूजा के भाई ने उसे वापस देर रात ससुराल पहुंचा दिया था. जहां आज सुबह ससुराल से पूजा के मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने जमकर बवाल काटा, लेकिन हासिल क्या होना था.
पूजा इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गई. फिलहाल पुलिस ने पूजा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Exploring world