केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार को जमशेदपुर में सरायकेला खरसांवा जिला खेल संघों के साथ बैठक कर एक विज़न रिपोर्ट तैयार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सभी संघ एक समन्वय बनाकर यह रिपोर्ट तैयार करें, ताकि इस जिले में विभिन्न खेलों के लिए प्रतिभायें तराशी जा सके.
उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ खेल संघों को प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए. पहले यह तय करना चाहिए कि किसी भी खेल में उसकी संभावना, चुनौती और अवसर क्या हैं. खिलाड़ी और उनके अभिभावक को खेल के प्रति मोटिवेट करने की आवश्यकता है. हमें यह काम एक से पांच साल के बच्चों से ही तलाश करनी चाहिए, ताकि उसे बचपन से किसी खेल के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार किया जा सके. खेल के प्रति बच्चे की रुझान और मनोविज्ञान को भी समझने की आवश्यकता है.
श्री मुंडा ने कहा, कि खेल के क्षेत्र में भारत को विश्व में और अधिक मेडल मिले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कोशिश में लगे हुए हैं. सरकार खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रम शुरू किये हैं. हमें 2024 ओलंपिक में और अधिक प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर कैसे मिले, इसपर भी ध्यान देना है. खासकर सिंगल इवेंट में ज्यादा फोकस करने की आवश्यकता है, क्योंकि इसमें पदक जीतने की संभावना अधिक रहती है. बैठक में खेल संघों ने भी अपनी कठिनाइयों से अवगत कराया.
बैठक में मुख्य रूप से सरायकेला खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव सह झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के सह सचिव मोहम्मद दिलदार, वरीय उपाध्यक्ष बसंत महतो, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह प्रशिक्षक अशोक टुडू, सरायकेला खरसावां बॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राज बागची, सचिव गणेश चौबे, साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव दिलीप गुप्ता, ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव आकाश दास, जिला स्विमिंग एसोसिएशन के सह सचिव लील चांद बारीक एवम होपना सोरेन, जिला खो- खो संघ एवम राज्य खो- खो संघ के महासचिव श्री अखिलेश्वर प्रसाद एवम जिले के कोषाध्यक्ष सह राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री सुरेश नारायण चौधरी, 7 ए साइट फुटबॉल फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव पिनाकी रंजन, सदस्य नागेश्वर प्रधान एवम दिलीप प्रधान, जिला हॉकी संघ के श्री ए के प्रसाद, सरायकेला -खरसावां जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Exploring world