वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दूसरे लहर को देखते हुए झारखंड सरकार द्वारा पहले स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह, उसके बाद वीकएंड लॉकडाउन लगाया गया. जैसे-जैसे संक्रमण का दौर कम होने लगा. झारखंड सरकार की ओर से जनजीवन पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी गई. इसी के तहत पहले स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में ढील उसके बाद विक एंड लॉकडाउन में ढील दी गई. हालांकि अभी भी कई पाबंदियां जारी है. इन सबके बीच झारखंड के कुछ जिलों में लाइसेंसी शराब दुकानदार बगैर सरकारी आदेश के रविवार को खुले देखे गए.
आदित्यपुर इमली चौक, गम्हरिया लाल बिल्डिंग और सरायकेला की शराब दुकानें खुली रहीं
तो कहीं बंद मिले. सरायकेला और जमशेदपुर के ज्यादातर शराब दुकानदारों ने उहापोह के बीच कुछ दुकान खोलें तो कुछ बंद नजर आए. पूछने पर पता चला, कि मौखिक आदेश आया है, लेकिन लिखित आदेश नहीं आया है. इस संबंध में जब विभागीय अधिकारी से पूछा गया, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा, सरकार की ओर से लिखित गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है, ना ही जिले के उपायुक्त की ओर से कोई आदेश आया है.
गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान के समीप स्थित शराब दुकान बंद रही
आदित्यपुर डीएस टॉवर के समीप की शराब दुकान बंद रही
बिष्टुपुर गोपाल मैदान के समीप कॉकटेल बंद रही
ऐसे में अगर कानून का उल्लंघन कर दुकान खोले गए हैं, तो वैसे शराब दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि सरायकेला खरसावां जिले के जिले के लगभग सभी शराब दुकानें 11:00 बजे के बाद खुले पाए गए. जबकि आदित्यपुर की कुछ दुकानें बन रही वही जमशेदपुर के भी कुछ शराब दुकान बंद मिले तो कुछ खुले देखे गए. वैसे अब देखना यह दिलचस्प होगा, कि विभाग और स्थानीय प्रशासन इन शराब ठेकेदारों पर क्या कार्यवाई करती है.
Exploring world