पंजाब के पठानकोट शहर के करीब भारतीय सेना की ट्रेनिंग के दौरान एक जवान की मौत हो गई और कम से कम चार जवान गंभीर रूप से बीमार हो गए. गर्मी के कारण करीब दो दर्जन जवान इस ट्रेनिंग के दौरान बेहोश हो गए थे.
ट्रेनिंग में 11 ऑफिसर, 11 जेसीओ और 120 जवान शामिल थे. कुल 10 जवान अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. भारतीय सेना की चंडीमंदिर (चंडीगढ़) स्थित पश्चिमी कमान ने बयान जारी कर बताया, “खराब मौसम के कारण पठानकोट के करीब एक संगठित और पर्यवेक्षित प्रशिक्षण गतिविधि के दौरान एक जवान की मौत हो गई, जबकि कई जवानों को पठानकोट के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बीमार जवानों को आवश्यक चिकित्सा प्रदान की जा रही है और सभी की हालत पर बारीकी से निगरानी की जा रही है.”
हालांकि, भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक बयान में ये नहीं बताया है कि आखिर किस तरह की ट्रेनिंग चल रही थी. लेकिन जानकारी के मुताबिक, जवानों को दस किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लेने का आदेश दिया गया था. ये दौड़ सैनिकों की ट्रेनिंग का हिस्सा थी और उनकी क्षमता नापने के लिए की गई थी. इस दौरान उनके शरीर पर हथियार और दूसरे सैन्य साजो सामान भी थे. बेहद गर्मी और ह्यूमिड मौसम के चलते करीब दो दर्जन जवान बेहोश हो गए, जिसमें से एक की मौत हो गई और चार जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के अंतर्गत नौवीं कोर (9वीं कोर) ने इस ट्रेनिंग का आयोजन किया था. नौवीं कोर को राइजिंग कोर के नाम से जाना जाता है और इसके मुख्यालय हिमाचल प्रदेश के योल में है. पठानकोट से सटी पाकिस्तान की सीमा इसी कोर के अंतगर्त आती है.
Exploring world