पूर्व राज्यपाल व पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन से शोक की लहर छा गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें महान इंसान बताते हुए दुख जताया है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैंने अपना बड़ा भाई और साथी खोया है.’ पीएम मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा- ‘कल्याण सिंह जी के निधन से मैं दुखी हूं. वे राजनेता, ज़मीनी स्तर के नेता और महान इंसान थे. उत्तर प्रदेश के विकास में उनका अमिट योगदान है. उनके पुत्र राजवीर सिंह से बात हुई और संवेदना व्यक्त की.
राजनाथ सिंह ने कहा- ‘
कल्याण सिंह जी के निधन से मैंने अपना बड़ा भाई और साथी खोया है. उनके निधन से आई रिक्तता की भरपाई लगभग असंभव है. ईश्वर उनके शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस कठिन घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह : ‘
दुख की बात है कि आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह हमारे बीच नहीं रहे. वे राम जन्मभूमि आंदोलन के नायक रहे. वे हमेशा दबे-कुचले और पिछड़ों की आवाज उठाते रहे.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी-
‘हमारे वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत व्यथित हूं. जनसंघ और भाजपा को उत्तर प्रदेश में खड़ा करने में कल्याण सिंह जी का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला
कल्याण सिंह जी के निधन से आज हमने एक ऐसा विराट व्यक्तित्व खो दिया जिसने अपने राजनीतिक कौशल, प्रशासकीय अनुभव और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण से राष्ट्रीय स्तर पर एक अमिट छाप छोड़ी. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर : ‘
कल्याण सिंह जी के निधन से एक युग का अंत हुआ है. लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. वो हमें छोड़ के चले गए हैं उनके निधन पर मैं बीजेपी और सरकार की तरफ से गहरा शोक प्रकट करता हूं.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
कल्याण सिंह दो महीने से अस्वस्थ थे। उन्होंने आज रात सवा नौ बजे आखिरी सांस ली. हम सभी दुखी है. मैं दिवंगत आत्मा के लिए शांति की कामना करता हूं. प्रदेश में तीन दिन का शोक है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत– ‘
राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन से दुखी हूं. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना है. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें. दिवंगत आत्मा को शांति मिले.
Exploring world