विस्थापितों की मांग को लेकर आगामी 30 अगस्त को झामुमो टाटा स्टील ग्रोथ शॉप यानी टीजीएस और टाटा लांग प्रोडक्ट का घेराव करने की तैयारी में जुट गई है.
शनिवार को इसको लेकर सरायकेला- खरसावां जिला झामुमो की ओर से तैयारी बैठक आयोजित की गई. जिसमें कार्यक्रम की सफलता को लेकर रणनीति बनाई गई. जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो ने बताया, कि 30 अगस्त को टीजीएस और लांग प्रोडक्ट के गेट को जाम कर दिया जाएगा. इस दौरान दोनों गेट पर 5- 5 हजार की संख्या में विस्थापित और झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. गौरतलब है, कि टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई टीजीएस जो अब टाटा स्टील ग्रोथ शॉप के नाम से, और उषा मार्टिन लांग प्रोडक्ट के नाम से जानी जाती है. जहां दोनों ही कंपनियों में करीब डेढ़ दर्जन गांवों के जमीनों का अधिग्रहण किया गया था. लेकिन जमीन दाताओं को ना तो नौकरी दिया गया, ना ही उन्हें मुआवजा ही मिल रहा है. वैसे झारखंड मुक्ति मोर्चा शुरू से ही कंपनी के इस रवैये को लेकर विस्थापितों के साथ आंदोलनरत है. लेकिन आज तक जमीन दाताओं को उनका हक हासिल नहीं हो सका है. वैसे इस बार झामुमो ने साफ कर दिया है, कि किसी भी कीमत पर विस्थापितों को उनका हक दिला कर ही दम लेंगे.
Exploring world