छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ने एक शिक्षक के बेटे की अपने ही घर में भाइयों के साथ मिलकर बेहरमी से पिटाई की. इलाज के दौरान युवक की मेट्रो हॉस्पिटल में मौत हो गई. अब न्याय मांगने बेटे के शव को साथ लेकर मृतक के परिजन एसपी ऑफिस पहुंचे. जहां आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों ने आरोपियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, पुसौर जनपद इलाक में सुबह करीब 11-12 बजे सरपंच पति और भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार छतर ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने ही घर में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की. मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महेंद्र मिश्रा रनभांटा इलाके का रहने वाला है. जनपद पुसौर को कल गंभीरावस्था में उनके पिता कौशल प्रसाद मिश्रा द्वारा अपनी पत्नी के साथ इलाज के लिए मेट्रो हॉस्पिटल लाया गया. जहां देर शाम ही इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी.
Exploring world