पश्चिमि दिल्ली के मंगोलपुरी से पति-पत्नी के झगड़े की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जिसमें पति ने पत्नी पर गोली चला दी, ताकि वह पति के खिलाफ दर्ज कराई अपनी शिकायक वापस ले ले.
पुलिस ने कहा, कि अपनी पत्नी पर कथित रूप से गोली चलाने के आरोप में एक 27 साल के व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया, कि आरोपी मोहित मंगोलपुरी के यू-ब्लॉक का रहने वाला है. पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता मोनिका की एक साल पहले मोहित से शादी हुई थी, लेकिन वह एक विवाद के बाद एस-ब्लॉक मंगोलपुरी में अपने माता-पिता के साथ रह रही है. उन्होंने कहा कि मोनिका ने सुबह नौ बजे पुलिस को फोन कर अपने पति के साथ झगड़ा करने की शिकायत की. हालांकि, उसने कहा कि वह घर पर नहीं थी, पुलिस ने कहा कि महिला दोपहर करीब दो बजे राज पार्क थाने पहुंची और अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस बार, पुलिस ने मोहित को फोन किया, जिसने कहा, कि वह कनॉट प्लेस में है और शाम को ही पहुंच सकता है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाद में शिकायतकर्ता ने शाम करीब चार बजे पुलिस को फोन कर कहा कि उसका पति उसके घर आया है. उन्होंने कहा, कि फिर एक पुलिस दल को मौके पर भेजा गया, जहां मोहित के हाथ में बंदूक थी और मोनिका चिल्ला रही थी. अधिकारी ने कहा, कि मोहित को पड़ोसियों की मदद से पुलिस ने काबू कर लिया और गिरफ्तार कर लिया. मोनिका ने पुलिस को बताया, कि मोहित ने अपने खिलाफ शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाने के लिए उस पर गोलियां चलाईं. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) परविंदर सिंह ने बताया, कि गोली लगने के बाद उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया. उन्होंने कहा, कि आरोपी पुलिस हिरासत में है और उचित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है. सिंह ने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है, कि उसने हथियार कैसे हासिल किया. पुलिस ने बताया, कि मोहित फिलहाल बेरोजगार है और मोनिका एम.कॉम की परीक्षा दे रही है.
Exploring world