सरायकेला: उपायुक्त अरवा राजकमल ने समाहरणालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक की.
बैठक में उपायुक्त ने किए जा रहे कार्य, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, फुल इम्यूनाइजेशन, एलबीडब्ल्यू, मैटरनल डेथ, मलेरिया, टीवी एवं कोविड सैंपल टेस्टिंग तथा टीकाकरण अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों का समीक्षा किया. उपायुक्त ने प्रखंड अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन करने वाले एमओआईसी की सराहना की. साथ ही जिले के तीन प्रखंड गम्हरिया, चांडिल एवं नीमडीह द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूरा नही किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी एमआईसी को सीडीपीओ, सेविका सहिया के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा बिंदुवार अपडेट किए गए डाटा की जनकारी लें तथा शेष बचे डाटा को जल्द से जल्द अपडेट कराएं. उपायुक्त ने सभी एमओआईसी एवं सीडीपीओ बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य सुनिश्चित करते हुए गर्भवती महिलाओं को एनसी का टीका लगाना सुनिश्चित करने, प्राइवेट नर्सिंग हाउस में एएमसी के किए गए टीकाकरण का डाटा अपडेट करने का निर्देश दिया. इसके अलावे वैसे प्रखंड जिनकी कार्य प्रगति धीमी हैं उन प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्य में प्रगति हेतु प्रखंड स्तर पर कार्य प्रगति का समीक्षा करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होने वैसे प्रखंड जहां कार्य प्रगति धीमी है वहां समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन संयुक्त रूप से सभी संबंधित के साथ बैठक कर कार्य में आ रही समस्याओं को दूर करने की बात कहीं. मई, जून,जुलाई माह में जन्म लेने वाले बच्चे का डोर टू डोर सर्वे कर नाम के साथ बेसिक डाटा के साथ सूची तैयार करने, एमओआईसी इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी के छूटे हुए डाटा को जल्द से जल्द अपडेट करने. सभी एमओआईसी एलबीडब्ल्यू लो बर्थ वेट बच्चों के परिवार सहित सूची सीडीपीओ को उपलब्ध कराने ताकि बच्चों का देखरेख किया जा सके. दो केजी या उससे कम वजन के जन्म ले रहे बच्चों को एसएनसीयू या इन बीएचयू में एडमिट करने, एलबीडब्ल्यू बच्चों को सीडीपीओ सेविका के माध्यम से वीआईपी ट्रीटमेंट देते हुए चिकित्सीय परामर्श पोषाहार उपलब्ध कराने एवं पोषाहार युक्त भोजन हेतु माता को जागरूक करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चे जो आंगनवाड़ी केंद्र में जाते हैं जिनका वजन या हाइट कम है उन्हें एमटीसी के तहत एडमिट कर इलाज सुनिश्चित करें. ऐसे बच्चों के माता-पिता को भी पोषाहार से संबंधित जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करें. बैठक में उपायुक्त ने कहा टीकाकरण कार्य में कुचाई और नीमडीह एमओआईसी सुधारात्मक प्रगति लाएं. कुचाई और नीमडीह प्रखंड में टीकाकरण हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करे. टीकाकरण अभियान स्थानीय जनप्रतिनिधि, मानकी मुंडा,ग्राम प्रधान को सहयोगी बनाते हुए 18 या उससे अधिक वर्ष के टीका से वंचित लाभुकों को टीका लगाना सुनिश्चित करें. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार उपस्थित थे.