सरायकेला: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 की समीक्षा बैठक की गई. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह द्वारा कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार जानकारी दी गई. जिसकी बिंदुवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने ससमय कार्यों के निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सह एईआरओ को प्री रिवीजन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा, कि डोर टू डोर सर्वे कार्य में प्रगति लाते हुए सभी मतदाताओं का पहचान कर डाटा एंट्री कराई जाए. सर्वे के दौरान ऐसे व्यक्ति जिसकी मृत्यु हो गई है या ऐसे व्यक्ति जिनका नाम दो मतदान केंद्रों या दो अलग-अलग जगह पर है, उन्हें आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए डिलीट किया जाए. साथ ही लॉजिकल इंट्री में करेक्शन किया जाए. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सभी कार्यों को ससमय पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने जॉइंट फैमिली या किसी फ्लैट किसी सोसाइटी में निवास करने वाले सभी व्यक्तियों का एक सेक्शन में नाम रखने की बात कही. जिससे वैसे व्यक्तियों को अपना और अपने परिवार के सदस्यों का नाम खोजने में सहूलियत हो सके. उन्होंने कहा, कि ऐसे सभी बीएलओ जिनके पास मोबाइल है उन्हें गरुड़ ऐप की जानकारी और उसके उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाए. उन्होंने सभी ईआरओ और एईआरओ को एएमएफ में पेंटिंग डाटा को ससमय अपडेट करने एवं डाटा एंट्री कार्य का मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिया. बताया गया, कि उपायुक्त एवं ईआरओ द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर एईआरओ को प्रशिक्षण दिया गया है. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार, चांडिल अनुमंडलाधिकारी रंजीत लोहरा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे.
Tuesday, November 26
Trending
- sonua-raip-with-hendicapt सोनुआ: दिव्यांग महिला के साथ उसके फ़ूफेरे भाई ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- west-singhbhum-police-action चाईबासा: गुदड़ी में दो युवकों की हत्या के मामले में पीएलएफआई के पांच उग्रवादियों के खिलाफ मामला दर्ज
- sonua-students-proud सोनुआ: बहरागोड़ा में आयोजन शिशु संगम खेलकूद प्रतियोगिता में सोनुआ के दीन दयाल शिशु विद्या मंदिर के पांच छात्र- छात्राओं ने मारी बाजी
- kuchai-news कुचाई: 50 किसानों के बीच मसूर बीज का किया गया वितरण
- rajnagar-ps-samvidhan-divas-celebration राजनगर: थाना परिसर में राष्ट्रीय संविधान दिवस पर पुलिस कर्मियों की दिलाई गई शपथ
- rajnagar-body-found राजनगर: रूंगटा गेट नंबर पांच के समीप तालाब में मिला युवक का शव; हत्या की आशंका; जांच में जुटी पुलिस
- adityapur-adhiwakta-sangh-activity आदित्यपुर: अधिवक्ता संघ ने मनाया 75वां संविधान दिवस; शामिल हुए स्कूली बच्चे
- kharsawan-module-school-event खरसावां: मॉडल स्कूल में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा का हुआ समापन; संथाली और कुड़माली संगीत में झूमे बच्चे