आज 75 में स्वाधीनता दिवस के मौके पर राज्य के मंत्री चंपई सोरेन ने सराइकेला खरसावां जिला मुख्यालय स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में तिरंगे को सलामी दी.
इस दौरान जिले के उपायुक्त, एसपी सहित तमाम पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे. इससे पहले मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया. अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने राज्य के लोगों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राज्य की खुशहाली और उन्नति की कामना की.
उन्होंने आजादी की लड़ाई में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए उन्हें याद किया. साथ ही स्वाधीनता आंदोलन में झारखंड के शहीदों को भी नमन किया.
उन्होंने वैश्विक महामारी के दौर में स्वाधीनता दिवस समारोह आयोजित करना एक चुनौती बताया. साथ ही वैश्विक चुनौती के बीच राज्य के मुख्यमंत्री और राज्य के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों की भूमिका की सराहना की.
उन्होंने कोरोना से बचने के लिए सरकारी प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की. वैश्विक महामारी के दौर में उन्होंने राज्य सरकार द्वारा झारखंड के मजदूरों और गरीबों के हित में उठाए गए कदमों की सराहना की और कहा राज्य के मुख्यमंत्री राज्य की जनता के लिए चिंतित हैं और जल्द ही राज्य कोरोनावायरस से मुक्त हो जाएगा.