जमशेदपुर में लगातार बढ़ते अपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपाइयों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिले के एसएसपी से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा. सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया, कि अमन और शांति के लिए विख्यात लौहनगरी जमशेदपुर अब अपराध नगरी में तब्दील हो चुका है. इंसान तो इंसान, भगवान भी यहां सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन चोरी छिनतई, लूट हत्या और बलात्कार जैसी घटनाओं ने जमशेदपुर पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने जिले के, एसएसपी से तत्काल ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने बताया कि शहर की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ चुका है. शहर नशे के हब के रूप में तब्दील हो चुका है. साथ ही चेतावनी दिया है, कि अगर जिला पुलिस इन आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने में विफल होती है, तो भारतीय जनता पार्टी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएगी. विदित रहे कि इससे पूर्व भाजपाइयों की ओर से शहर के सभी मंडल की ओर से सभी थानों में ज्ञापन सौंपा गया है.
Exploring world