सिमडेगा: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बांसजोर ओपी क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय गांजा तस्कर को 76 किलो गांजा और टाटा नेक्सन कार के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर का नाम आनंद साहू बताया जा रहा है. जो उड़ीसा के खेलियापानी का रहने वाला है. जानकारी देते हुए एसपी डा. शम्स तबरेज ने बताया, कि जिला स्तरीय सघन वाहन चेकिंग के दौरान ओडिशा से आ रही कार की जांच की तो यह सफलता मिली. उन्होंने बताया, कि गांजा ओडिशा से झारखंड के रास्ते नेपाल ले जाने की तैयारी थी. जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य लगभग 38 लाख रुपए के आसपास है.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन