सरायकेला: जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी के किनारे छः दोस्तों को दो युवतियों के साथ नकली पिस्तौल लहराते सेल्फी लेना महंगा पड़ गया है. और वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. मामला मंगलवार देर शाम का बताया जा रहा है. बताया जाता है कि कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि नदी के किनारे 6 युवक और दो युवतियां पिस्तौल के साथ सेल्फी ले रहे हैं. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल हरकत में आ गई. आनन-फानन में टीम बनाकर एक टीम को स्वर्णरेखा नदी की ओर रवाना किया गया. इस बीच सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जाने लगी. इसी दौरान अर्टिगा कार सवार सभी लोगों को चेकिंग पॉइंट पर पकड़ा गया और उनकी तलाशी ली गई. इस क्रम में युवकों के पास से पिस्तौल तो बरामद हुई, लेकिन वह नकली निकला. कार सहित सभी युवकों को कांड्रा थाने लाया गया और उनसे पूछताछ की गई. इनमें से पांच युवक और दोनों युवतियां नाबालिग बताई जाती है. पुलिस ने सभी के परिजनों को इस बाबत सूचना दी और उन्हें थाने बुलाया. सभी लोग आदित्यपुर इमली चौक मुस्लिम बस्ती के निवासी बताए जाते हैं. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाई की गई. फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
Exploring world