टाटा स्टील की माल ढुलाई में लगे स्थानीय वाहन मालिकों ने मंगलवार को टाटा स्टील गेट जाम कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. साथ ही चार सूत्री मांग पत्र सौंपकर 10 दिनों के भीतर समस्याओं के समाधान की मांग रखी. साथ ही चेतावनी दिया है, कि अगर 10 दिनों के भीतर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है, तो टाटा स्टील गेट के पास अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया जाएगा. जानकारी देते हुए जमशेदपुर ट्रक एंड ट्रेलर एसोसिएशन की ओर से बताया गया, कि टाटा स्टील द्वारा अपने रजिस्टर्ड वेंडरों द्वारा माल ढुलाई कराया जा रहा है. जो स्थानीय वाहन मालिकों को पुराने दर पर भुगतान कर रहे हैं. जबकि वर्तमान समय में डीजल के किराए में काफी बढोत्तरी हो गयी है. उन्होंने किलोमीटर के हिसाब से भाड़ा तय करने, स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को सीधे ऑर्डर देने और छोटे वाहन मालिकों को पचास फीसदी हिस्सेदारी यूनियन के माध्यम से उपलब्ध कराने की मांग रखी है.
Exploring world