झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जारी इंटर के परिणामों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे धनबाद के छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज के विरोध में राज्य भर के छात्र संगठनों द्वारा झारखंड सरकार और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का विरोध लगातार जारी है. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जमशेदपुर इकाई द्वारा ऐतिहासिक आम बागान मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से राज्यपाल से झारखंड सरकार और आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं पर लाठी चलाने वाले एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग की है. जानकारी देते हुए भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिस हेमंत सोरेन ने राज्य के पांच लाख युवाओं को हर साल नौकरी देने का वायदा कर राज्य के सत्ता की गद्दी पर आसीन हुए थे, आज उसी राज्य के युवाओं पर सरकार के इशारे पर लाठियां बरसाई जा रही है. उन्होंने सीधे-सीधे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर आंदोलनरत छात्रों पर लाठीचार्ज करवाने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल से तत्काल झारखंड सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की.
Exploring world