सरायकेला- खरसावां जिला इंटक कमिटी का रविवार को विस्तार किया गया. साथ ही पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. इस दौरान इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय मौजूद रहे और सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.रकेश्वर पांडेय ने औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों के हित में काम कर रहे संगठन के नेताओ को नसीहत देने हुए कहा कि किसी कीमत पर उद्योगों को प्रभावित करने का प्रयास न करें. मजदूर और उद्योग हित में मिलकर काम करें, ताकि औद्योगिक माहौल और मजदूरों का अस्तित्व बना रहे. वहीं टाटा समूह द्वारा निकाले गए वेकेंसी के सम्बंध में बात करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कुशल कामगारों को अवसर दिए जाने की बात कही. उन्होंने बताया पहले स्थानीय कामगारों को अवसर मिलना चाहिए उसके बाद बाहरी लोगों को मौका देना चाहिए.
Exploring world