जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में बीती रात हुए बारिश से एक ओर जहां मौसम खुशनुमा हो गया है. वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के विधानसभा क्षेत्र में पड़नेवाला रिहायशी क्षेत्र सोनारी आदर्श नगर फेज चार टापू में तब्दील हो गया. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि जबसे इस सोसायटी का निर्माण हुआ है तब से यानी करीब 15 सालों से आदर्श नगर सोसायटी का 4th फेज और 7 th फेज नार्थ बारिश के बाद जलमग्न हो जाता है और दोनों ही फेज टापू में तब्दील हो जाता है. यहां पार्किंग से लेकर पहले माले तक जलजमाव के कारण हर साल लोगों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है. राज्य को दो- दो मंत्री इस विधानसभा क्षेत्र ने दिए मगर आजतक यहां के लोगों की समस्या जस की तस बनी है. पिछ्ली सरकार में मंत्री रहे सरयू राय ने हर बार यहां की समस्या को लेकर टाटा स्टील और जिला प्रशासन को निर्देश देने की बात करते- करते इस बार इस विधानसभा को छोड़ जमशेदपुर पूर्वी की राह पकड़ लिए, वर्तमान मंत्री बन्ना गुप्ता भी एकबार मंत्री रहते आश्वासन देकर कुछ न कर सके. दुबारा क्षेत्र की जनता ने उन्हें पुनः मौका दिया है और वे वर्तमान में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. एकबार फिर से लोगों को उम्मीदें जगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पानी निकास के लिए नाले का निर्माण कार्य चल रहा है. वैसे बीती रात हुए बारिश से फेज 7th में पानी जमाव तो नहीं हुआ, लेकिन 4 th फेज का पार्किंग एरिया जलमग्न हो गया लोग फिर से नुकसान के आंकलन में जुट गए हैं. हालांकि स्थानीय लोगों को वर्तमान सरकार से काफी अपेक्षाएं हैं. उन्हें भरोसा है, जो काम पिछली सरकार में नहीं हो सकी वर्तमान सरकार में जरूर पूरा होगी. वैसे इसके पीछे जिम्मेदारी अब तक तय नहीं हो सकी है, कि आखिर किसकी गलती का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं. बिल्डर का या जिला प्रशासन का.
Exploring world