धनबाद में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में राज्य भर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर आक्रोश प्रकट किया जा रहा है. जमशेदपुर में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा झारखंड सरकार और सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर धनबाद में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज विरोध प्रकट किया गया. जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि धनबाद की छात्राएं शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात करना चाह रही थी, लेकिन स्थानीय पुलिस- प्रशासन द्वारा उन्हें रोका गया. इतना ही नहीं खुद एसडीएम ने बर्बरता पूर्ण तरीके से छात्राओं पर लाठीचार्ज कर सरकार की मंशा जाहिर कर दी. गौरतलब है, कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा औसत रैंकिंग के आधार पर इस साल मैट्रिक और इंटर का परिणाम जारी किया गया है. जिसमें राज्य भर के लगभग 35 हजार छात्र फेल हुए हैं. फेल छात्र सरकार से प्रोन्नत किए जाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर राज्य भर के सभी जिलों में छात्र आंदोलन कर रहे हैं. इसी के तहत धनबाद की छात्राएं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलना चाह रही थी, लेकिन स्थानीय एसडीएम ने छात्राओं पर लाठीचार्ज का आदेश दे दिया. इतना ही नहीं उन्होंने खुद भी छात्राओं पर लाठियां भांजी. जिसमें कई छात्राएं घायल हो गई. इधर प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने एसडीएम को बर्खास्त करने की भी मांग उठाई.
Exploring world