जमशेदपुर में चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है. जहां शुक्रवार को परसुडीह और मानगो थाना क्षेत्र में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के समक्ष चुनौती पेश की है. परसुडीह में जहां लोको मोड़ स्थित दो दुकानों में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वहीं मानगो ग्रीन सिटी स्थित डायमंड अपार्टमेंट के क्वार्टर नम्बर 12 में चोरी की घटना ने सबको सकते में डाल दिया है. हाई सिक्योरिटी वाले इस सोसाइटी में चोरी की घटना के बाद जहां सोसायटी की सुरक्षा सवालों के घेरे में आ गयी है, वहीं पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है. आपको बता दें कि इस सोसायटी में राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस सहित शहर के कई वीआईपी का आवास है. पूर्व मंत्री का आवास तो इसी अपार्टमेंट में है. बताया जा रहा है कि बीते दो हफ्ते से परिवार गृह स्वामी के ईलाज के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. आज सूचना मिलने पर सभी शहर वापस लौटे जहां घर का ताला टूटा पाया और अलमारी में रखे 10 हजार नगदी सहित लाखों का जेवरात गायब पाया. मकान मालकिन प्रिया वर्मा के अनुसार उन्हें कभी ऐसा विश्वास नहीं था कि इस सोसायटी में चोरी की घटना भी हो सकती है. उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्य उनके पति के ईलाज को लेकर परेशान हैं. ऐसे में इस घटना के बाद सभी चिंतित हैं. फिलहाल दोनों ही मामलों में जमशेदपुर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. वैसे चोरों को सलाखों के पीछे भेजने से ज्यादा महत्वपूर्ण चुराए गए सामानों की बरामदगी महत्वपूर्ण होगी.
Exploring world