जमशेदपुर के गोविंदपुरवासी लगातार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं. गुरुवार को जिले के उपायुक्त ने भी क्षेत्र का दौरा किया था. उन्होंने वहां की समस्याओं को काफी करीब से जाना है. इधर शुक्रवार को गोविंदपुर सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के उपायुक्त को क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान की प्रति सौंपी गयी. इसमे एक हजार लोगों का हस्ताक्षर कराया गया है. समिति की ओर से बताया गया, कि इस बैनर के तले सभी राजनीतिक दलों के लोग एकजुट हुए हैं. इसके अलावा पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं, ताकि गोविंदपुर की समस्याओं का समाधान कराया जा सके. गौरतलब है, कि गोविंदपुर क्षेत्र में इन दिनों जर्जर हो चुके सड़क और गंदगी के साथ सड़क पर जलजमाव के कारण क्षेत्र के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. इसके अलावा जलापूर्ति योजना का भी लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. गोविंदपुर को हाईवे से जोड़ने वाली सड़क का भी बुरा हाल है. आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. प्रशासनिक स्तर के पदाधिकारियों से लेकर राजनेताओं तक के पास क्षेत्र के लोगों ने फरियाद लगाई है, लेकिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.
Exploring world