सरायकेला- खरसावां जिले के सरायकेला थाना अंतर्गत संजय ग्राम के समीप अनियंत्रित 407 की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति घायल हो गए. वैसे बाईक चला रहे भीम समद गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि घायल अपनी पत्नी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति पत्र प्राप्त करने आदित्यपुर के बास्को नगर से तावलापुर पंचायत भवन जा रहे थे. इसी बीच टाटा- कांड्रा- सरायकेला मार्ग पर यह घटना हुई. 407 में ईंट लदा हुआ था, जिसे स्थानीय लोगों ने रोक लिया. हालांकि चालक भागने में नाकाम रहा जिसे पुलिस को सौंप दिया गया. फिलहाल घायल का सरायकेला सदर अस्पताल में ईलाज चल रहा है.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन