कोल्हान के इकलौते सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एमजीएम अस्पताल से सफाईकर्मियों ने सरकार के खिलाफ स्थायीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. दरअसल इन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा सफाईकर्मियों के लिए निकाले गए निविदा के विरोध में प्रदर्शन किया है. इनका कहना है कि अविभाजित बिहार के समय से ही अस्पताल के सफाईकर्मी स्थायीकरण की मांग उठाते रहे हैं. सरकार और स्वास्थ्य विभाग हर बार इन्हें आश्वासन देकर इनके आंदोलन को स्थगित कराती रही है. वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री ने भी इन्हें भरोसा दिलाया था कि इनके स्थायीकरण को लेकर विचार किया जाएगा, लेकिन उन्हीं की अनुशंसा से अस्पताल में सफाईकर्मियों के लिए निविदा निकाली गई है इससे यहां के सफाईकर्मियों को गहरा आघात लगा है. सफाई कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री से अपने आदेश पर पुनर्विचार करने की मांग की है. साथ की चेतावनी दिया है, कि अगर एक हफ्ते के भीतर निविदा रद्द नहीं की जाती है, और उन्हें स्थाई नहीं किया जाता है, तो सभी सफाई कर्मी आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे.
Exploring world