जमशेदपुर के मानगो थाना पुलिस ने बीते 25 जुलाई को दाई गुट्टू कुंवर बस्ती से चोरी गए शारदा देवी की ऑटो संख्या JH05 CP- 0864 को गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त रोहित झा की निशानदेही पर एमजीएम थाना अंतर्गत मुखियाडांगा से बरामद कर लिया है. साथ ही मामले से जुड़े दो अन्य सहयोगियों आदित्य कुमार तिवारी और सागर कुमार सिन्हा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी देते हुए मानगो थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया, कि उक्त घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग में लाए गए एक अन्य औरतों को भी बरामद किया गया है जिसका नंबर JH05 BJ- 1693 है. उन्होंने बताया कि रोहित झा पूर्व में भी अपने सहयोगियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है और जेल भी जा चुका है रोहित झा और आदित्य कुमार तिवारी ने मिलकर ऑटो चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जबकि सागर कुमार सिन्हा ने ऑटो को ठिकाने लगाने में दोनों का सहयोग किया था
Exploring world