सरायकेला: सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा बताया कि सरायकेला- खरसावां जिला को फाईलेरिया मुक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित फाईलेरिया उन्मूलन अभियान के नवें दिन जिला के आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाये गये बूथों में साथ ही डोर टू डोर जाकर कुल 8,62,982 लोगों को फाईलेरिया रोधी दवा खिलाई गई. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध जिले में 3 अगस्त 2021 तक 81.2 प्रतिशत लोगो को फ़ाईलेरिया रोधी दवा खिलाकर लाभान्वित किया गया. साथ ही 5 अगस्त को भी डोर टू डोर जाकर छूटे हुये व्यक्तियों को दवा खिलाई जाएगी.
उन्होने सभी जिलावासियों से अपील की है, कि सरायकेला- खरसावां जिला को फ़ाईलेरिया मुक्त बनाने में अपनी सहभागिता देना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि एक वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को छोड़ कर अन्य सभी व्यक्ति फाईलेरिया रोधी की दवा का सेवन करें. अभियान के तहत 3 अगस्त 2021 तक फलेरिया से बचाव हेतु प्रखंडवार दवा खिलाए गए लाभुकों की संख्या इस प्रकार है
सरायकेला- 79939, खरसावां- 84217, राजनगर- 127039, कुचाई- 67127, गम्हरिया- 102965, आदित्यपुर- 127851, ईचागढ़- 92245, चांडिल- 103627 और नीमडीह- 72970
Exploring world