जमशेदपुर के महिला थाने में पिछले 24 घंटे से चले आ रहे प्रेमी युगलों के हाई वोल्टेज ड्रामे का मंगलवार को पटाक्षेप हो गया. जहां प्रेमी युगल के परिवार वालों और महिला थाना के सहयोग से दोनों की शादी साकची स्थित शीतला मंदिर में करा दी गई. बता दे, कि मानगो के युवक पिंटू कुमार को ननिहाल में रह रही निशा कुमारी के साथ प्यार हो गया था. दोनों पिछले तीन वर्षों से एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा रहे थे, दोनों ने शादी करने की ठानी लेकिन कल यानी सोमवार को युवक के परिवारवाले अड़ गए और शादी का विरोध करने लगे. मामला महिला थाने तक पहुंच गया. थाने में भी युवक ने शादी की बात कबूल कर ली. थाने के ही मंदिर में शादी के रस्म की तैयारी शुरू हुई, कि मामले में क्लाइमेक्स आ गया. लड़के की मां बेहोश होकर थाने में ही गिर पड़ी युवक ने शादी से इंकार कर दिया. फिर क्या था, युवती ने युवक के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी. युवक को जेल भेजने की नौबत आन पड़ी, लेकिन इसी बीच समाज के लोगों ने मध्यस्था की और युवक को जेल जाने से बचाते हुए मंगलवार को दोनों परिवारों के बीच आपसी सामंजस्य बनाते हुए दोनों का हिंदू रीति के तहत मंदिर में शादी करा दिया. जहां दोनों पक्ष के लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. बताया जाता है, कि युवती बिहार के नालंदा जिले की रहने वाली है, और यहां अपने ननिहाल में रह रही थी. युवक भी उसी मोहल्ले में रहता है. बहरहाल समाज और महिला थाना के सामूहिक प्रयास से प्रेमी युगल का घर बस गया.
Exploring world