जमशेदपुर: बागबेड़ा के रहने वाले खड़गपुर में तैनात लोको पायलट मधुर रंजन की ड्यूटी से लौटने के दौरान सोमवार को मौत की खबर मिलते ही रनिंग कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई है. रनिंग कर्मियों ने उनकी आकस्मिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़गपुर में पोस्टेड लोको पायलट मधुर रंजन खड़गपुर से माल गाड़ी लेकर टाटानगर आए थे. उसके बाद यहां से फिर खड़कपुर लौट रहे थे. वे मुंबई हावड़ा मेल में सवार हुए थे. बताया जाता है कि इस दौरान वे गेट के पास डिब्बे में खड़े थे अचानक हवा से या किसी तरह गेट बंद हो गया और वे झटके से नीचे गिर पड़े और इलेक्ट्रिक खंबे को बांधने वाले दूसरे खूंटे में टकरा गए और बगल के नाले में गिर पड़े. जिससे उनकी मौत हो गई. उनका पोस्टमार्टम मेदनीपुर में हुआ. बीती रात उनका शव बागबेड़ा उनके आवास पहुंचे जहां से भारी संख्या में रनिंग कर्मचारी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए. पार्वती घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. वे अपने पीछे पत्नी और दो नाबालिग बच्चों को छोड़ गए हैं.
Exploring world