झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में डंके की चोट पर भाजपा को सत्ता से बेदखल करनेवाले इकलौते नेता सरयू राय रविवार को सरायकेला पहुंचे. वैसे यहां वे अपने पार्टी के कार्यक्रम के तहत पहुंचे थे. आपको याद दिला याद दिला दे, कि भाजपा से अलग होकर सरयू राय ने अपनी पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा की बुनियाद रखी और अब धीरे-धीरे भारतीय जनतंत्र मोर्चा अपना स्वरूप ले रहा है. जमशेदपुर के बाद सरायकेला- खरसावां जिले में भी भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला कमेटी का गठन होते ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं.
रविवार को सरयू राय आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए गम्हरिया प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. कार्यक्रम भले पार्टी का रहा हो, लेकिन निशाना कहीं ना कहीं पंचायत चुनाव की ओर ही रहा. जहां सरयू राय ने उज्जवल पुर गांव का दौरा किया.
और वहां के लोगों की समस्याओं को जाना. साथ ही सरयू राय ने क्षेत्र की सड़कों की बदहाल स्थिति को देखकर तल्ख टिप्पणियां भी की. उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को क्षेत्र की जनता का समाधान प्रशासनिक स्तर पर खुद कराने का निर्देश दिया. साथ ही भरोसा दिलाया, कि कहीं परेशानी होने पर वे उन्हें इसकी जानकारी दें. वह स्वयं प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं स्थानीय विधायक और मंत्री से क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान कराएंगे. इससे पूर्व सरयू राय के पहुंचते ही ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके समर्थन में नारे भी लगाए. सरयू राय ने ग्रामीणों की समस्याओं को विधानसभा के पटल पर रखने का भरोसा दिलाया. इस दौरान भारतीय जनतंत्र मोर्चा सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष बुलेट नारायण सिंह, उपाध्यक्ष राजू यादव,जमशेदपुर जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव सहित पार्टी के करीब दो दर्जन कार्यकर्ता एवं वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
Exploring world