वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे लहर के त्रासदी के दौर ने कई लोगों को हमसे छीन लिया. धीरे- धीरे त्रासदी का दौर कम हो रहा है. जैसे- जैसे कोरोना त्रासदी का दौर कम हो रहा है, लोग अपनों से बिछुड़े लोगों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित भगवती एंक्लेव के सभागार में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के छोटे भाई समाजसेवी स्वर्गीय प्रवीण सिंह की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. आपको बता दें, कि प्रवीण सिंह की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो गई थी. काफी जद्दोजहद के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका था. प्रवीण सिंह काफी लगन शील और जुझारू इंसान थे. उन्हें लोगों से मित्रता करना और निभाना पसंद था. यही कारण है, कि आज फ्रेंडशिप डे के दिन उनकी याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के मंत्री चंपई सोरेन, खरसावां विधायक दशरथ गगराई, जमशेदपुर के पूर्व कांग्रेसी जिला अध्यक्ष नट्टू झा, जमशेदपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित कोरोना महामारी के काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक गण शामिल हुए.
जिन्हेंसम्मानित भी किया गया. वही रक्तदान करने वाले लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. रक्त दाताओं के हौसले को देखते हुए ऐसा लग रहा है, कि दिन में सर्वाधिक रक्त संग्रह करने का कीर्तिमान टूट सकता है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक 900 यूनिट रक्त संग्रह हो चुका है, जबकि बिहार झारखंड में एक दिन में सर्वाधिक रक्त संग्रह का कीर्तिमान 1302 यूनिट का है. जो आदित्यपुर की ही सामाजिक संस्था उद्गम के नाम दर्ज है.
वही रक्त दाताओं की हौसला अफजाई करते हुए राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने स्वर्गीय प्रवीण सिंह को अपना करीबी दोस्त बताया और कहा रक्तदान के माध्यम से उनके दोस्त को शहर के रक्तदाता सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वही रक्तदान करने पहुंच रहे रक्त दाताओं का पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया.
Exploring world