सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आगामी 14 अगस्त को सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा एवं आदित्यपुर अधिवक्ता संघ ने पटेल चौक पर एक दिवसीय महा धरना का ऐलान किया है. रविवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी अधिवक्ता सह जनकल्याण मोर्चा के संरक्षक ओमप्रकाश ने दी. उन्होंने बताया, कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज ड्रेनेज और पाइप लाइन के नाम पर जहां- तहां गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं. रीइंस्टॉलेशन के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. मंत्री चंपई सोरेन द्वारा मामले पर संज्ञान लेने के बाद भी काम में अपेक्षाकृत तेजी नहीं आ रही है. जिससे स्थानीय लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, जबकि इसको लेकर नगर विकास विभाग और नगर निगम के साथ कई बार पत्राचार किया जा चुका है. वही जल्द ही उन्होंने इस मामले पर पीआईएल दाखिल करने की बात कही है.
Exploring world