कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल में पदस्थापित होमगार्ड के जवान ददन पांडेय की बीती रात इलाज के दौरान टाटा मुख्य अस्पताल में मौत हो गई. वहीं शनिवार को जवान के पार्थिव शरीर को होमगार्ड मुख्यालय लाया गया. जहां उनके पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव लेकर परिजन जवान के पैतृक गांव सिवान ले गए.
इससे पूर्व मृतक जवान के दाह संस्कार के लिए होमगार्ड डीएसपी अशोक कुमार द्वारा 10 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग परिजनों को दिया गया. साथ ही भरोसा दिलाया गया कि जवान के आश्रितों को दो लाख का मुआवजा भी संस्थान द्वारा दिलाया जाएगा. इसके अलावा ऑन ड्यूटी मौत होने के कारण जवान के आश्रित को नौकरी भी दिलाई जाएगी. उधर झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विभाग के इस पहल की सराहना की गई. साथ ही सरकार से मांग की गई, कि मृतक जवान के आश्रितों को मुआवजा और नौकरी अविलंब उपलब्ध कराई जाए. वैसे झारखंड के होमगार्ड जवान अपने इन्हीं सब मांगों को लेकर पिछले कई सालों से आंदोलित हैं.
Exploring world