कोरोना वायरस के साथ अब इंसानों को जीना है. इसके लिए वैक्सीन के अलावे और भी नए- नए तकनीकों का इजाद किया जा रहा है, जिससे संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. खास कर संवेदनशील स्थानों को संक्रमण मुक्त रखने के लिए तकनीक का इजाद जोर शोर से चल रहा है. ऐसी ही तकनीक का इजाद जर्मन कम्पनी के साथ मिलकर किया गया है. जिसका एमजीएम अस्पताल में लाइव डेमो किया गया. जानकारी देते हुए कंपनी के अधिकारी ने बताया इस तकनीक से कोरोना वायरस को आसानी से डिडेक्ट किया जा सकेगा और तेजी से उसके फैलाव को कम किया जा सकेगा. कम्पनी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस तकनीक का प्रयोग सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में किया जा रहा है. देश की यह पहली तकनीक है जिसका प्रयोग मुम्बई ट्रांसपोर्ट और बीएमसी में किया जा रहा है. साथ ही टाटा ग्रुप ने भी इस तकनीक का अप्रूवल दे दिया है. झारखंड सरकार को भी प्रेजेन्टेशन दिया गया है. इसी के तहत एमजीएम अस्पताल के चिकित्सकों एवं अधिकारियों के बीच डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से इस तकनीक की जानकारी दी गई है. इधर एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी ने तकनीक की सराहना करते हुए कहा कि इससे अस्पताल के हाइली इफेक्टेड एरिया, इमरजेंसी, डॉक्टरों के चैंबर को सुरक्षित रखने में सहूलियत होगी और संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकेगा.
Exploring world