रांची के तमाड़ में वकील की हत्या उसके ठीक 2 दिन बाद धनबाद के एडीजे उत्तम आनंद की हत्या के बाद राज्य भर के वकीलों में आक्रोश है. इधर आज राज्य भर के वकील हड़ताल पर रहे. इस दौरान सारे न्यायिक कार्य ठप्प रहे. इधर जमशेदपुर और सरायकेला में भी वकील पूरी तरह हड़ताल पर रहे. जमशेदपुर बार एसोसिएशन की ओर से जिले के उपायुक्त से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा गया. इसके माध्यम से उन्होंने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की. जानकारी देते हुए जमशेदपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अम्बष्ट ने बताया, कि राज्य में ना वकील सुरक्षित है, न ना पत्रकार, ना ही डॉक्टर. हर कोई खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है. कानून व्यवस्था राज्य में पूरी तरह चरमरा गई है. ऐसे में राज्य सरकार को वकील, जज, पत्रकार डॉक्टर एवं आम लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने की जरूरत है.
Exploring world