सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने गुरुवार को सरायकेला थाने का निरीक्षण किया. करीब ढाई घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान एसपी ने केसों की स्थिति, अपराध की स्थिति, अनुसंधान आदि कई बिंदुओं की समीक्षा की.
विज्ञापन
समीक्षा के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में एसपी आनंद प्रकाश ने सरायकेला थाना द्वारा अपराध नियंत्रण तथा केसों के अनुसंधान की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार के व्यवहार कुशलता की तारीफ करते हुए कहा, कि थाना प्रभारी का जनता के बीच संवाद काफी बेहतर है. साथ ही थाना क्षेत्र में अपराध की स्थिति नियंत्रित है. वहीं एसपी ने थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित सीनी ओपी क्षेत्र में विशेष चौकसी हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
Exploring world
विज्ञापन