सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली नगर परिषद के नए भवन का बुधवार को विधिवत उद्घाटन हो गया. स्थानीय विधायक सविता महतो ने कपाली नगर परिषद के नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के अलावा कार्यपालक पदाधिकारी सहित तमाम वार्ड पार्षद एवं क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. उद्घाटन के दौरान विधायक सविता महतो ने बताया, कि झारखंड सरकार की ओर से कपाली नगर परिषद के लोगों की समस्याओं को देखते हुए नया भवन उपलब्ध कराया गया है, ताकि क्षेत्र के लोगों एवं यहां के पदाधिकारियों को उच्च गुणवत्ता युक्त भवन के भीतर सारी सुविधाएं मौजूद मिले. वही अध्यक्ष शोभा रानी महतो ने बताया कि नया भवन बनने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी. यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं के लैस है. वहीं उपाध्यक्ष सरवर आलम ने बताया, कि दिसंबर तक कपाली नगर निगम क्षेत्र के सभी घरों में पेयजल कनेक्शन पहुंच जाएगा. सड़क का काम भी काफी जोर-शोर से चल रहा है.
उन्होंने क्षेत्र में एक सरकारी विद्यालय जल्द ही खोले जाने की बात कही. वैसे अभी जो स्कूल संचालित हो रहे हैं, उसमें क्षमता से अधिक छात्र होने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने जल्द ही नया स्कूल खोले जाने को लेकर सरकार से पत्राचार किए जाने की बात कही.
Exploring world