सरायकेला पुलिस ने चांडिल थाना क्षेत्र के पाटा के पास ग्यारह जुलाई की रात ब्रेकडाउन ट्रक के चालक से नकली पिस्तौल एवं चाकू दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले चारों लुटेरे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने चारों लुटेरों के पास से नकली पिस्तौल,11 मोबाइल एवं लूट में प्रयुक्त दो बाइक जब्त कर लिया है. जेल भेजे गए लुटेरों मे कपाली ओपी क्षेत्र के मिल्लतनगर के रहने वाले रमजान साह, जावेद शाह, मोहम्मद मुस्ताक अंसारी एवं रांची के सोनू शामिल है. चांडिल एसडीडीपो संजय कुमार सिंह ने बताया, कि बीते 11 जुलाई की रात पाटा के समीप ब्रेकडाउन हुए ट्रक के चालक के साथ नकली पिस्तौल एवं चाकू का भय दिखाकर मारपीट कर नगदी एवं दो मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था.
उधर कांदरबेड़ा में पुनः अपराध की योजना बनाते चारों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने लुटेरों के पास से विभिन्न लूटकांड में लूटे गए कुल ग्यारह मोबाइल एवं नकली पिस्तौल जब्त कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया, कि चारों लुटेरों ने पिछले दो माह के भीतर हाइवे पर करीब आधा दर्जन लूट की घटना को अंजाम दे चुके है. पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले है. बताया जा रहा है कि लॉक डाउन के कारण नौकरी जाने के बाद इन्होंने रहजनी शुरू कर दी थी. जिला पुलिस के लिए इसे बड़ी सफलता के रूप में देखी जा सकती है.
https://youtu.be/DtCuBDf6Gx4
Exploring world