सरायकेला जिला के सरायकेला नगर पंचायत विभाग के तत्वावधान में टाउन हॉल परिसर में दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार हेतु आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला का आज उद्घाटन किया गया. नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक समेत कई गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी उपस्थित हुई. 10 दिनों तक चलने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को अगरबत्ती निर्माण की ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया जाएगा. खादी और विलेज इंडस्ट्री कमिशन रांची तथा एनजीओ सिंहभूम ग्राम योजना विकास संस्थान द्वारा महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन