जमशेदपुर के साकची क्षेत्र के दुकानदार मापतौल विभाग की मनमानी से बेहाल हैं. आए दिन विभागीय अधिकारियों के मनमानी से परेशान और पैसों के लिए दबाव बनाए जाने के बाद गुरुवार को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व में साकची के कुछ दुकानदार जिला मुख्यालय पहुँचे. जहां उनके द्वारा मापतौल विभाग के मनमानी पर रोक लगाने की मांग उठायी गई. बताया जाता है कि मापतोल विभाग के द्वारा पैसों की उगाही दुकानदारों से की जा रही है. विभाग के अधिकारियों पर उन्होंने मुद्रा दोहन करने का आरोप लगाया. इन्होंने कहा, कि इस प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाना चाहिए और तमाम शुल्क की तालिका लगानी चाहिए, ताकि सभी से सही शुल्क लिया जाए. इस संबंध में इन्होंने जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपते हुए इसपर करवाई की मांग की.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन