राज्य परिवहन विभाग के निर्देश पर राज्य भर में डीजल ऑटो पर प्रतिबंध लगाने का फरमान जारी कर दिया गया है. बीते दिनों जमशेदपुर परिवहन विभाग की ओर से भी ऑटो चालकों को 15 दिनों के भीतर डीजल ऑटो को सीएनजी में कन्वर्ट करने का फरमान जारी कर दिया गया है. इसको लेकर झारखंड टेंपो चालक संघर्ष यूनियन द्वारा गुरुवार को जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपते हुए परिवहन विभाग के निर्देशों पर पुनर्विचार किए जाने की मांग उठाई गई. इस संबंध में एनसीपी नेता सह यूनियन के संरक्षक डॉ पवन कुमार पांडे ने बताया, कि कोरोना महामारी के कारण ऑटो चालकों का बुरा हाल है. ऐसे में उनके लिए अचानक से विभाग के निर्देशों का पालन करना संभव नहीं. उन्होंने उपायुक्त से जिले के ऑटो चालकों को और वक्त दिए जाने की मांग की है.
विज्ञापन
Exploring world
विज्ञापन