झारखंड स्टेट फूड लैब की टीम ने जमशेदपुर के स्ट्रीट फूड वेंडरों द्वारा प्रयोग में लाए जा रहे सामानों एवं खाद्य पदार्थों का जांच किया. हालांकि इस दौरान जमशेदपुर के ज्यादातर स्ट्रीट फूड वेंडरों के सामान की गुणवत्ता सही पाई गई.
कुछ वेंडरों के उत्पादों की गुणवत्ता तय मानक से कम पाई गई, जिन्हें चेतावनी देते हुए तय मानकों का पालन करने का नसीहत दिया गया. इस दौरान टेस्टिंग तकनीशियनों की टीम भी साथ मौजूद रहे. जांच टीम द्वारा फूड सेफ्टी लाइसेंस की भी जांच की गई. इसमें भी शहर के ज्यादातर स्ट्रीट फूड वेंडरों के लाइसेंस सही पाए गए. कुछएक के पास लाइसेंस नहीं थे, जिन्हें जल्द लाइसेंस बनवा लेने की चेतावनी दी गई. वहीं विभाग की इस कार्रवाई के बाद स्ट्रीट फूड वेंडरों में हड़कंप मच गया, लेकिन वेंडरों के ज्यादातर सामान विभागीय मानकों पर खरा पाया गया.
Exploring world